गाजियाबाद
श्याम राजपूत विजय नगर थाने के सामने सफाई कर्मचारियों ने पार्षद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी.
गाजियाबाद. मंगलवार को विजय नगर में नगर निगम के सफाई कर्मियों ने वार्ड 26 के पार्षद सुनील यादव के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन वे नारेबाजी की सफाई कर्मियों का आरोप है कि पार्षद सुनील यादव सफाई कर्मियों के साथ अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं साथ साथ महिला सफाई कर्मियों से भी गाली गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं सफाई कर्मियों ने यह भी आरोप लगाया कि 24 मई को उनके सुपरवाइजर से हाजिरी रजिस्टर छीन कर सभी कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज करा दी।ओर पूरे महीने का वेतन भी नही दिया। इसी बात से गुसियाये सफाई कर्मियों ने पार्षद के विरुद्ध विजय नगर थाने के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन वे नारेबाजी की व विजय नगर थाने में पार्षद के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। अमरदीप कुमार ब्यूरो चीफ