हिगोटिया हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में कोसेलाव फोटोग्राफर ने बैठक लीई भरत गेहलोत ने बताया है कोसेलाव फोटोग्राफर का संगठन होना चाहिए उस बैठक में अनेक निर्णय लिया है अगर फोटोग्राफर सब भाई है कभी भी किसी पर आपत्ति आ जाए तो सब मिलकर उनका सहयोग करेंगे किसी कारण की वजह से पार्टी अगर पैमेट नहीं देती है वाह पर कोसेलाव फोटोग्राफर काम नहीं करेगा कोई भी उसके घर के अंदर कोई भी काम पड़े जैसे बर्थडे एनिवर्सरी पासपोर्ट साइज के फोटो या कोई वाद विवाद की फोटो बेबी शोर उनके घर पर कोई भी छोटे बड़े काम नहीं करेंगे फोटोग्राफर कोसेलाव में गांव अगर पार्टी कोई भी डेरेक फोटोग्राफर बाहर बुलाती है तो घर पर कोई भी कभी भी काम नहीं करेगा कैसा भी काम चाहे साईं बर्थडे हो एनिवर्सरी हो बेबी सोर कोई भी काम फोटोग्राफर का काम को ही नहीं करेगा उनके घर पर उसे पार्टी को यह बोला जाएगा कि आप बाहर वाले को बुला दीजिए समस्त फोटोग्राफर रफीक भाई सलीम भाई पेमारामजी आबीद भाई जगदीश भाई रमेश भाई माली भरत गेहलोत नरेन्द्र सिंह सुरेश भाई दिलीप भाई घीरज भाई ईशाफ भाई रमेश सैन अशोक वैष्णव पप्पू गेहलोत जसवंत फुलाराम मोहन परिहार विशाल मनिष किशन आकाश गेहलोत संदीप सुथार समस्त फोटोग्राफर कोसेलाव।
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव