पिछोर इंडियन टीवी से राघवेंद्र सिंह चौहान
ग्राम मल्हावनी पिछोर शिवपुरी में नवदुर्गा महोत्सव कई वर्षों से बहुत धूमधाम से मनाया जाता है नौ देवियों की प्रतिष्ठा होती है और साथ में भैरव बाबा और गणेश जी की भी प्रतिष्ठा होती है काल भैरव स्कंदमाता कात्यायनी कालरात्रि महागौरी सिद्धराश्रि शैलपुत्री ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा कूष्मांडा गणेश जी और यहां पर भक्तगढ़ बहुत दूर-दूर से आते हैं और दिन में भागवत कथा रात में रामलीला कार्यक्रम चलता है। इस छोटे से ग्राम मल्हावनी में नवयुवक मंडल के द्वारा माता का अलग-अलग मंडप बनाकर पांडाल तैयार किया जाता है भक्तगण तन मन धन से जो भी श्रद्धा होती है दान करते हैं ।