Follow Us

चरही स्थित चिंतपूर्णी स्पंज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में दो मजदूर झुलस गए जिनकी स्थिति गंभीर

हजारीबाग संवाददाता।

 

चरही स्थित चिंतपूर्णी स्पंज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में दो मजदूर झुलस गए जिनकी स्थिति गंभीर है। इलाज हेतु रांची रेफर किए गए।

 

हजारीबाग : चरही प्रखंड के 15 माइल स्थित चितपूर्णी स्टील स्पंज आयरन फैक्ट्री प्लांट के DRI साइड में बुधवार को फार्निस्ट ब्लास्ट से दो मजदूर आग से पूरी तरह झुलस गए. यह घटना लगभग तीन बजे की बताई जाती है. मजदूर जब अपने कार्य स्थल पर काम कर रहे थे, तभी फार्निस्ट ब्लास्ट से घटना में दोनो मजदूर आग से झुलस गए. ये मजदूर करुखाप निवासी मुगल महतो व सोमर साव हैं. दोनों मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए रांची बर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का स्टील प्रबंधन फैक्ट्री पर आरोप है कि सीनियर अधिकारी की लापरवाही से यह घटना घटी है. मजदूरों के कार्य में उचित सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं कर रही है. कहा कि चितपूर्णी स्टील आयरन फैक्ट्री में आए दिन बॉयलर फटने की घटना से कई मजदूर अपनी जान गंवा चुके हैं.

Leave a Comment