कौशिक नाग-कोलकाता पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के आवास पर हुई बमबारी, चली गोलियां, मचा हंगामा लोकसभा के पूर्व सदस्य एवं भाजपा के नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में उनके कार्यालय सह आवास पर लोगों के एक समूह ने पथराव किया, बम फेंके और गोलियां चलाईं.अर्जुन सिंह ने दावा किया कि घटना के दौरान उन्हें छर्रे से चोट लगी है. बैरकपुर के पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि जब हमला हुआ तब वह घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे. अर्जुन सिंह ने एक पोस्ट में कहा, आज सुबह, जब हर कोई नवरात्र पूजा में व्यस्त था तब एनआईए मामलों में आरोपी और स्थानीय पार्षद के बेटे नमित सिंह के संरक्षण में कई जिहादियों और गुंडों ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में मेरे कार्यालय सह निवास ‘मजदूर भवन’ पर हमला किया. सिंह ने पोस्ट के साथ ही एक वीडियो भी साझा किया. उन्होंने दावा किया कि हमलावरों ने खुलेआम हथियार लहराए और इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. उन्होंने कहा, करीब 15 बम फेंके गए और इन लोगों ने एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं. प्रभात खबर अर्जुन सिंह सिंह द्वारा साझा किए गए वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकता.जगदल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बलों के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर हैं. अर्जुन सिंह पहले तृणमूल कांग्रेस में थे लेकिन बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे. आम चुनावों में वह तृणमूल कांग्रेस के पार्थ भौमिक से हार गए थे.जगदल से विधायक सोमनाथ श्याम ने सिंह के दावों का खंडन किया है. उन्होंने कहा, ‘‘अपनी राजनीतिक पकड़ खोने के बाद वह उन समस्याओं के लिए तृणमूल को दोषी ठहरा रहे हैं जो उन्होंने खुद पैदा की हैं.