मुकुट पूजन के साथ नगर की रामलीला का शुभारंभ
पहले दिन नारद मोह की लीला का हुआ मंचन
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित रामलीला मैदान में गुरूवार की देर रात मुकुट पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने नगर के प्राचीन मंदिर ब्रह्मा बाबा और बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चन किया।
वहीं रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह के लीला का मंचन हुआ।
इस रामलीला देखने आए दर्शकों ने खूब आनंद लिया।
इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष पवन कुमार जैन, संरक्षक जितेंद्र सिंह, महामंत्री सुशील पाठक, कोषाध्यष राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, रामप्रसाद यादव, प्रशांत जैन, रविंद्र केसरी, संगम गुप्ता, मनोज जालान, मनीष खंडेवाल, आनंद मिश्रा, हर्ष केसरी, पवन कुमार जैन, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।