ब्रेकिंग न्यूज़ मानिकपुर, चित्रकूट कल्याण केन्द्र मानिकपुर द्वारा गरीब लोगों को दिया गया मास्क व दवायें, गरीबों की लगातार कर रहे हैं निःशुल्क सेवा। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान कल्याण केन्द्र मानिकपुर हमेशा गरीब परिवार के लोगों की मदद करता रहा है, कल्याण केन्द्र द्वारा एक लाख मास्क व दवाओं आदि को गरीबों को बांटने का लक्ष्य रखा है और लगातार सामग्री बांट भी रहा है इसी क्रम में आज मानिकपुर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खिचरी मे आदिवासियों के बीच जाकर कई गरीब परिवारों के बीच जाकर मास्क, कालीमिर्च, पैरासिटामोल व होम्योपैथी दवाओं को बांटा।सम्भाग संगठन मंत्री प्रान्त हित रक्षा प्रमुख सत्येन्द्र मिश्रा ने लोगों से अपनी कर समझाया कि सभी लोग घरों में रहें बिना किसी काम के इधर उधर ना घूमें जिससे हम सब लोग कोरोना वायरल से लड़ सकें और अपना व परिवार का बचाव कर सकें,कानपुर से आये वनवासी कल्याण आश्रम के प्रान्त संगठन मंत्री आशुतोष गोस्वामी ने लोगों को मास्क देकर अपील किया कि सभी लोग घर से बाहर निकलने पर मास्क लगा कर ही निकलें और सभी लोग अपने हाथ साबुन से धोते रहें। सत्येन्द्र मिश्रा ने अपने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया जिसमें प्रमुख रूप से कानपुर के राजनारायण तिवारी, विदिशा व घड़ी डिटरजेंट के प्रोपराइटर सलिल गेलानी और भी अन्य कानपुर के लोगों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया,सत्येन्द्र मिश्र ने बताया कि हमारी टीम लगातार कार्य कर रही है और हमलोग गांव गांव जाकर गरीबों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें प्रचारक भोला प्रसाद, सरस्वती शिशु मंदिर बबेरू के प्राचार्य अशोक उपाध्याय, मानिकपुर के भाजपा नेता पूर्व सभासद नीलकमल शुक्ल व अन्य लोग अपना पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं।
रिपोर्ट, जितेन्द्र मोहन शुक्ल एडवोकेट, पत्रकार मानिकपुर चित्रकूट।