
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
विगत वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रवादी युवा वाहिनी नर्मदापुरम द्वारा भव्य प्रसादी वितरण का कार्यक्रम मां कालीका ढाबा पर सम्पन हुआ, जिसमें राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ उठाया। बता दें कि युवा वाहिनी के सदस्य सदैव समाज सेवा में सक्रिय रहते हैं, प्रसाद वितरण करने वालों में प्रदेश मंत्री गोलू राजपूत, संभाग प्रभारी विमल मीणा, किशन मालवीय, अर्पित मालवीय,जिला मंत्री शिवा मेषकर, नगर अध्यक्ष राजेंद्र धाकड़, मोनू नारया, वीरू राजोरिया, योगेश ठाकुर, मोनू राजपूत, अजय मालवीय,राहुल राव, कृष्णा राजपूत, सचिन यादव, विजय कीर, मोहित साहू, दिलीप सराठे, सागर संतोर, राम पटेल, अक्षय राजपूत, ब्रजेन्द्र यादव,राहुल चौहान, शैलू राजपूत,आशीष यादव,अभिषेक गुप्ता, सौरभ असैया, सौरभ चौधरी, अभिषेक चौहान, भूपेन्द्र कहार, गौरभ चौधरी, अरविंद यादव, देवा कुशवाह, गौरव यादव विशाल बाबरिया, विशाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।