
ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश विश्वकर्मा जिला विदिशा
ग्राम हंसुआ कछवा वालों की तरफ से विशाल चुनरी यात्रा का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी श्रद्धालु माता बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और चुनरी यात्रा को डीजे तथा राधे कृष्णा की झांकी ने और भी मनमोहन रूप दे दिया इन सभी के साथ भव्य रूप से चुनरी यात्रा निकाली गई जगह-जगह चुनरी यात्रा का स्वागत किया गया फलाहार वितरण हुआ और सभी गांव वालों ने अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार चुनरी यात्रा में सहयोग किया और माता जगत जननी जगदंबा की असीम अनुकंपा से चुनरी यात्रा सफल रही सभी ग्राम वासियों ने खूब सहयोग दिया आयोजन करता समस्त ग्रामवासी हंसुआ कछुआ।