
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज हजारीबाग।
बरकट्ठा बदलाव महासभा इचाक प्रखंड के बोधिबागी मैदान में 9अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जेलकेम के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम जी का आगमन हो रहा।
बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इचाक, टाटीझरिया, दारू, जयनगर, बरकट्ठा, चलकुशा व चंदवारा के तमाम जनता जनार्दन से नम्र निवेदन है कि झारखंडियत के हित में जयराम जी का अभी भाषण सुने।आप जानते है कि पुरे झारखंड में बदलाव का दौर चल रहा।यहाँ तक बरकट्ठा विधानसभा की जनता भी बदलाव चाह रही।ये बदलाव महासभा झारखंडियत के एक ऐतिहासिक परिचायक बनेगी।आप अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम का सफल बनाने में सहयोग करे।