नरेश सोनी
हजारीबाग। हजारीबाग:उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुकंपा के आधार पर अनुशंसित तीन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। ज्ञातव्य हो कि विगत 20 सितम्बर 2024 को आयोजित जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों का नाम अनुशंसित किया गया था। उपायुक्त नैंसी सहाय ने वीरेंद्र कुमार, पिता स्वर्गीय सत्येंद्र राम (भूतपूर्व अनुसेवक), दीपक कुमार सिंह माता स्वर्गीय आशा देवी (भूतपूर्व महिला कक्ष सेविका), गणेश कुमार यादव पिता स्वर्गीय महादेव (बीट संख्या 3/9 चौकीदार) को नियुक्ति पत्र दिया। वीरेंद्र कुमार प्रखंड कार्यालय बड़कागांव में, दीपक कुमार सिंह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमा में और गणेश कुमार यादव बरही अंचल में अपनी सेवा देंगे। उपायुक्त ने नियुक्ति पत्र सौंपने के उपरांत तीनों अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए सच्ची लगन व निष्ठा पूर्वक अपने कार्यालय में सेवा देने के लिए प्रेरित किया।