
जयराम जी के आगमन की तैयारी पुरी
बरकट्ठा मांगे बदलाव महासभा के लिए इचाक में चलाया गया जनसंपर्क अभियान
हजारीबाग:इचाक प्रखंड के बोधिबागी मैदान में 12 बजे से जयराम जी का सभा बरकट्ठा मांगे बदलाव का आयोजन होगा।जिसमें मुख्यातिथि जेलकेम के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो होंगे। कार्यक्रम का शोभा बढ़ाने के लिए बबन सिंह जैसे कई झारखंडी कलाकार शिरकत करेंगे।जयराम जी के सभा को सफल बनाने के लिए बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जेलकेम के क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार व महेंद्र प्रसाद मंडल ने इचाक,टाटीझरिया,व दारू जैसे कई प्रखंडों में जनसपंर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक से अधिक संख्या में बरकट्ठा मांगे बदलाव सभा मे सफल बनाने का आहवाहन किये।इसके लिए गौतम कुमार परासी,देवकुली,लुंदरू,बसरिया, पुनाई,दरिया ,बरका,फुफन्दी,डोई, पोखरिया,डाढ़ा,सिझुआ,दांगी,डुमरौन,नावाडीह ,बरियठ,गोबर्बन्दा,इत्यादि दर्जनों गाँव मे जनसंपर्क अभियान चलाए।जनसंपर्क अभियान के दौरान समाजसेवी रामचंद्र मेहता, प्रखंड अध्यक्ष राकेश मेहता,मंटु कुमार,अजीत कुमार,पप्पु कुमार दास,पंछित कुमार,आकाश कुमार,मदन मेहता,अरुण कुमार मेहता,रंजीत कुमार,मुरली मेहता,प्रमोद कुमार,मुकेश कुमार मेहता,कृष्णा मेहता इत्यादि प्रखंड कमिटी के लोग मौजूद थे।