वाराणसी पुलिस आयुक्त ने किया आज यातायात व्यवस्था का निरीक्षण

वाराणसी पुलिस आयुक्त ने किया आज यातायात व्यवस्था का निरीक्षण, सड़क पर उतरकर जाना हाल, दिए माहतमों को निर्देश
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन और नवरात्र के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को मैदागिन चौराहा से लेकर गोदौलिया, गिरजाघर और लक्सा इलाके की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया।

इस दौरान डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल और एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के अलावा इलाकाई थानेदार मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि किसी भी सूरत में सड़क पर जाम न लगने पाए।

कहा सड़क पर न अतिक्रमण हो और न बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े नजर आएं। कहा कि व्यवस्था ऐसी बनाई जा रही है कि गोदौलिया से मैदागिन के बीच चारपहिया वाहन न आएं और न जाए।

बताया कि यातायात संबंधी समस्या के समाधान के लिए 500-500 मीटर की दूरी पर एक दरोगा तैनात किया गया है। सिगरा स्थित सिटी कमांड कंट्रोल रूम से भी पूरे शहर की यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a Comment