नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
बड़ा भाव्य तरीके से किया जा रहा झुमरा मंदिर में माता रानी की पूजा।
हजारीबाग : दारू प्रखंड के झुमरा साप्ताहिक बाजार में बड़ा ही भव्य तरीके से किया जा रहा माता रानी का पूजा दिनांक 10 अगस्त को अष्टमी पूजा का प्रारंभ शाम 5:00 बजे से किया गया , जो सुबह 1:00 बजे तक पूजा का कार्यक्रम चलता रहेगा । यहां 50 गांवों के लोग उपस्थित होते हैं। यह मंदिर लोगों के दिलों में एक अच्छा स्थान बनाए हुए हैं, वहीं यहां की जिला परिषद सह सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति झूमरा के अध्यक्ष गीता देवी ने बताई की जब से मैं इस मंदिर के अध्यक्ष बनी हूं मुझे बहुत ही सौभाग्य प्राप्त हुआ है । यहां इस मेला में लाखों लोगों की भीड़ होती है । जो इस मंदिर की ओर और यहां की माता की शक्ति को दर्शाती है। यहां जो भी विधि व्यवस्था है बहुत ही सजग है यह किसी प्रकार से कोई भी वाद विवाद नहीं होता । शांतिपूर्ण तरीके से सभी कार्यक्रम हो पा रहा है । और होता रहा है , यहां मेला का आयोजन बीते 70 सालों से होता रहा है, इस प्रखंड प्रमुख सह सर्वजन दुर्गा पूजा समिति के सचिव स्वेता कुमारी, कोषाध्यक्ष प्रकाश प्रसाद, पूजा व्यवस्थापक अरुण कुमार सिंह एवं संदीप कुमार कुशवाहा है।