Follow Us

महेशरा प्लस टू हाई स्कूल झुमरा हजारीबाग से बालिका हुई लापता

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।

 

महेशरा प्लस टू हाई स्कूल झुमरा हजारीबाग से बालिका हुई लापता

 

बालिका के परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल

 

हजारीबाग:दारू प्रखंड के महेशरा प्लस टू हाई स्कूल, झुमरा हजारीबाग में पढ़ने गई बालिका शिवानी कुमारी दिनांक 5 अक्टूबर 2024 से लापता है । लापता बालिका के पिता सुरेंद्र प्रसाद सुबह 9:00 बजे स्कूल छोड़कर अपने कार्य को चले गए । बताया जा रहा है कि बालिका शिवानी कुमारी 3 बजे स्कूल छुट्टी होने के बाद से लापता है घर नहीं पहुंचने पर बालिका के पिता व परिजन खोजबीन में जुट गए और दारू थाना में गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज कराया व दारू थाना से पीड़ित परिवार को छानबीनकर कर बालिका को घर तक पहुंचने का आग्रह किया । वहीं बालिका का नाम शिवानी कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता सुरेंद्र प्रसाद पता ग्राम गोपालो, पंचायत रामदेव खैरका , थाना दारू हजारीबाग का निवासी है। जिसका संपर्क संख्या 91 5340 9524 है । बताते चले बालिका नाबालिक है । वह कक्षा दस की छात्रा है पिता मजदूरी का कार्य करते हैं। बालिका का 5 अक्टूबर से अब तक पता नहीं चल सका है । दारू थाना द्वारा पीड़ित परिवार को एक प्रति FIR का दिया गया है और कहा गया कि जल्द से जल्द आपकी लड़की को खोजबीन कर आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे । वह इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने का प्रयास करेंगे। परिजनों का निवेदन है कि जिस किसी को बालिका शिवानी कुमारी रंग गोरा है पता चले मेरे संपर्क संख्या पर संपर्क कर जानकारी प्रदान कराने का कष्ट करें, जिसके लिए हम परिवार आभारी रहेंगे

Leave a Comment