शहर कांग्रेस महासचिव व समाज सेविका हिना खान द्वारा लगवाया गया आंखों का निशुल्क जांच कैंप

*शहर कांग्रेस महासचिव व समाज सेविका हिना खान द्वारा लगवाया गया आंखों का निशुल्क जांच कैंप बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल और उठाया लाभ*

जयपुर से संवाददाता (एहसान खान)स्वनेत्र आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में एवं हिना खान सौजन्य से हाजी खलील अहमद एवं शकील अहमद साहब के निवास स्थान पर व्यापक स्तर पर नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्र जांच तथा मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन का कैंप रखा गया।

जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने आकर अपनी आंखों की जांच करवाई तथा अनेक लोगों ने मोतियाबिंद की निशुल्क सर्जरी का लाभ उठाया।

इस अवसर पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आर आर तिवारी जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री पौरुष भारद्वाज जी रोहित तिवारी जी अमीन वरिष्ठ नेता हाजी आफताब भाई अनु मौलाना भाई शेख खलील भाई भाई राघव पार्षद सलमान भाई पार्षद सना वसीम भाई तारीख भाई अतीक भाई अर्चना जी पूजा जी
.. इत्यादि भी कैम्प का निरीक्षण करने पधारे तथा आयोजकों की हौसला अफजाई की।

Leave a Comment