
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज हजारीबाग
हजारीबाग बड़कागांव मुख्य पथ के बुढ़ना घाटी के नीचे चक्करवार घाटी में 9:00 से 9:30 के करीब ट्रक व हाइवा दुर्घटना जिसमें ट्रक नंबर JH 02BK 5819 व हाइवा रजिस्ट्रेशन नंबर JH 02BP 0510 को टक्कर मारते आगे खड़ी एक अन्य हाइवाJH 02BR -0521 से टक्करा गई जिससे हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रक के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए और ट्रक में सवार तीन व्यक्ति में एक व्यक्ति दयानंद यादव परसाबाद ,कोडरमा के आसपास गांव की मौत घटनास्थल पर हो गई वहीं एक व्यक्ति सुरज कुमार गुप्ता की गंभीर चोट की बात कही जा रही थी जो त्रिलोकी कोडरमा के बताया गया वहीं एक अन्य व्यक्ति रामचंद्र बेडोकलां बरकट्ठा हजारीबाग का बताया गया जो घायल हुआ है । वहीं एक हाइवा ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई और उसका पैर टुट जाने की बात मौजूद लोग कह रहे थें।
ट्रक का ब्रेक फैल हो जाने से अनियंत्रित हो गया और हाइवा में टक्करा गया होगा ऐसा मौजूद लोग बोल रहे थे।वहींकोयला ट्रांसपोर्टिंग कर रही हाइवा गाड़ियों से रोड जाम होने के कारण ट्रक ड्राइवर गाड़ी को बचा नहीं पाया और सामने लंबी कतार में खड़ी हाइवा में टक्करा गया और एक अन्य हाइवा गाड़ी आगे खड़ी गाड़ी में टक्कर मारा जिसे थोड़ी क्षति हुई।