ब्रेकिंग,मानिकपुर चित्रकूट। विधायक निधि से बनवाई जा रही है घटिया किस्म की सड़क। ईमानदार विधायक और योगी सरकार की छवि खराब कर रहा है ठेकेदार।मानिकपुर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ऊंचाडीह के मजरा पयासी पुरवा मे विधायक निधि से बनवाई जा रही सड़क के निर्माण पर बहुत ही घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है वहां के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है। बता दें कि कई वर्षों से इस गांव में निकलने के लिए पक्की सड़क नहीं थी और गांव के निवासी कई वर्षों से सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे,ग्रामीणों की इस समस्या के निदान के लिए क्षेत्रीय विधायक ने अपनी निधि देकर सड़क बनवाने का कार्य प्रारम्भ करवा दिया था परन्तु ठेकेदार की मनमानी और खाऊ कमाऊ नीति के चलते बन रही सड़क पर बहुत ही घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार दबंगई से गांव के पास बरसाती नदी के पत्थर और वहीं की मिट्टी युक्त लोकल बालू डलवा कर सड़क निर्माण करा रहा है, ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क की ना तो कुटाई कराई गई और नदी के पत्थर डलवा कर उसी के ऊपर लोकल मिट्टी युक्त नाले की सूखी बालू डलवा कर कार्य करवाया जा रहा है जबकि नियमतः नीचे बेस पर गिट्टी सीमेंट व बालू मिक्सर से मिलवा कर डाला जाना चाहिए लेकिन ठेकेदार दबंगई करते हुए घटिया कार्य करवा रहा है जिसका गांव वालों ने खुलकर विरोध कर दिया है, गांव के निवासियों ने बताया कि हम लोगों ने क्षेत्रीय विधायक को घटिया सड़क निर्माण कराने के लिए फोन से अवगत करा दिया है कि कैसे ठेकेदार द्वारा आपकी निधि का बंदरबांट किया जा रहा है और आपका नाम खराब कर रहा है ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक व जिलाधिकारी चित्रकूट से मांग की है कि ऐसे ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाय और अच्छी गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण कराया जाय।
रिपोर्ट, जितेन्द्र मोहन शुक्ल एडवोकेट, पत्रकार मानिकपुर चित्रकूट