नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
बड़कागाँव चंदौल पंचायत अंतर्गत ग्राम चंदौल में हर वर्ष के भांति काली पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक काली मंदिर प्रांगण में रखी गई! बैठक की अध्यक्षता असेश्वर राम के द्वारा की गई बैठक में मुख्य रूप से पुराने साल का आय एवम् खर्च का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया एवम् नए कमिटी का निर्माण सर्वसम्मति से किया गया जिसमे अध्यक्ष पद के लिए शिबू महतो, सचिव पद के लिए अवधेश सिंह एवम् कोषाध्यक्ष पद के लिए सूरज दास चुने गए! बैठक में नव निर्मित काली मंदिर बनाने के लिए अहम फैसला सर्वसम्मति से लिया गया जिसमे काली पूजा की सुबह अष्टमी को कलश यात्रा के साथ भूमि पूजन एंव रात्रि में माँ काली पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं जिसमे सारे पंचायत वासीं सादर आमंत्रित रहेंगे! बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि काली पूजा को धूमधाम से मनाया जायेगा और मेले के दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा! बैठक में संरक्षक कमिटी और कार्यकारिणी सदस्य का कार्यभार समिति बनाया गया जिसमे मुख्य रूप मुखिया प्रतिनिधि सनित महतो,असेश्वर राम,विनोद यादव , दिनेश्वर पासवान, सुरेश चौधरी, अंगनु महतो, होरिल महतो,खीरोधर महतो, रघुवीर राम, काशी रजवार, विकास पांडेय, राहुल पासवान, जैनेंद्र प्रसाद,कुलेश्वर यादव,सागर यादव,रोहित ठाकुर, ललन भुइयाँ,पंचेश्वर साव,अवध राम, देश राज,रितु राज,गोपाल राम,किशोर राम,रामविलास राम,मोहन मेहता,विशाल पांडेय,गणेश महतो,आयुष पांडेय,करण यादव, सतीश पासवान,गणपत ठाकुर, दिनेश रजवार, राहुल रजवार,कन्हैया प्रजापति,मुकुल प्रजापति,शत्रुघ्न सिन्हा,विशाल भुइयाँ,उपेन्द्र पांडेय,धनंजय राम,प्रेमचंद पांडेय, आकाश राम,कार्तिक भुइयाँ, महेश भुइयाँ, अजय भुइयाँ आदि शामिल हुए!