रहठ गांव के सरपंच पति सिंगरहा समाज का घर गिरने के बाद अपना बयान सामने रखा
रीवा जिला के अंतर्गत तकरीबन 20 किलोमीटर दूर रहठ गांव में बहुत ही भयानक स्थिति प्रशासनिक कार्यवाही हाई कोर्ट के आदेश के चलते गरीब परिवार का घर दिया गया जिसमें से कुछ ऐसे परिवार हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका था प्रधानमंत्री आवास योजना बने हुए घर को भी गिरा दिया गया ऐसे परिवार जिसमें की 10 घरों का नोटिस दिया गया था घर खाली करने के लिए लेकिन नोटिस के तारीख के पहले ही घर गिरा दिया गया 13 घर ऐसे थे जो बिना नोटिस के थे उनका भी घर गिरा दिया गया प्रशासनिक कार्रवाई जल्द होने के कारण वह घर में जो भी सामग्रियां थी नहीं निकाल पाए और मकान के साथ-साथ उनका पूरा सामग्री दब चुका है जो कि उनके रहने के लिए अनाज कपड़े जो भी था सब दब चुके हैं इसमें अब यह देखने की विषय है कि यह प्रशासनिक कार्रवाई कब तक न्याय रूप में गरीबों के हित में होगा
रिपोर्टर:*सुरजीत सिंगरहा
रामनगर जिला मैहर *(म.प्र)