नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
हजारीबाग जिला अंतर्गत विधानसभा चुनाव का नामांकन पत्र खरीदा गया
हजारीबाग: जिला अंतर्गत विधानसभा चुनाव नामांकन पत्र खरीदारी किया गया जो 19 अक्टूबर 2024 को नामांकन फॉर्म खरीदने वालों की सूची निम्न प्रकार है । 20 बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से संतोष नायक, पिता- लेखराज नायक निर्दलीय। कुमकुम देवी, पति- यमुना साव,निर्दलीय । 21 बरही विधानसभा क्षेत्र से अर्जुन प्रसाद केसरी, पिता- स्व जगदीश प्रसाद केसरी, निर्दलीय । कृष्ण कुमार यादव, पिता- बंशी यादव जेएलकेएम से । 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र से निशांत कुमार सिंह,पिता :स्वर्गीय ज्योतिन प्रकाश PPID सीटू राम पिता बिरजू राम निर्दलीय । फहीमुद्दीन अहमद पिता वसीम मलिक निर्दलीय । मोहम्मद मोइनुद्दीन अहमद, पिता मोहम्मद निजामुद्दीन अहमद बीएसपी । इरफान अहमद पिता गुलामुद्दीन अहमद निर्दली । व उदय कुमार मेहता,पिता: बालदेव प्रसाद मेहता जेएलकेएम पार्टी से खरिदा।