करौली मांची गांव इन दिनों सांप के खौफ से जूझ रहा है एक पिता – पुत्र को सांप के काटने से मौत

रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह अलवर इंडियन टीवी न्यूज़

करौली। राजस्थान के करौली का मांची गांव इन दिनों सांप के खौफ से जूझ रहा है. जब से यहां एक पिता – पुत्र की सांप के काटने से मौत हुई है तभी से सांप के नाम से गांव के लोग खौफ में हैं. फिलहाल पूरे गांव में सांप के नाम से ही डर का माहौल बना हुआ है. खास बात यह है कि इस गांव में सांप भी एक ही परिवार के लोगों को अपना टारगेट बनाकर काट रहा है.

मांची गांव में तीन दिन पहले ही रात को एकसाथ सो रहे एक पिता और उसके 3 साल के बेटे को सांप के एक साथ काटने से दोनों की मौत हो गई. उसके ठीक-दो दिन बाद ही सांप ने इसी परिवार तीन अन्य लोगों और पड़ोस में पास में रहने वाली अन्य महिला को भी काट लिया. हालांकि, गनीमत यह रही कि परिवार के इन तीनों लोगों सहित पड़ोस में रहने वाली वाली महिला को अस्पताल में समय पर उपचार मिल जाने से सभी खतरे से बाहर हैं.

Leave a Comment