थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की 04 मोटर बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा तत्काल उपरोक्त दोनो घटनाओं का संज्ञान लेकर अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कुतुबशेर को आदेश-निर्देश दिये गये। जिसमे पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर के नेतृत्व में एक सटीक सूचना पर थाना कुतुबशेर पुलिस टीम के उप निरीक्षक सचिन पुनिया चौकी प्रभारी नकुड़ तिराहा हेड कॉन्स्टेबल अमित राठी कपिल कुमार व कपिल गौड़,अनुज कुमार ने चोर मुन्ना उर्फ दिलनवाज पुत्र याकूब को कोलागढ के ग्रीन पार्क से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशादेह पर चोरी की गयी 04 मोटर बरामद। व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त दोनो मुकदमों में धारा 317(2 बीएनएस की बढ़ाई गयी। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस जनपद के अलग-2 थानो पर लगभग डेढ दर्जन मुकदमें दर्ज है।चोर से पूछताछ करने पर बताया कि मैं पिछले महीने ही जेल से छूटकर आया हूँ। मैं पहले भ मोटर चोरी के मामलें में जेल गया हूँ। मैने पहले 03 मोटर चोरी की है और रात्रि में 62 फुटा रोड स्थित फैक्ट्री से 01 मोटर चोरी किया था। मैं अपने शौक पूरे करने व मौज मस्ती करने के लिए चोरी करता हूँ। मै पहले भी कई बार जेल गया हूँ। शातिर चोर के पकड़े जाने पर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment