Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली पीएम काशी आने वाले हैं और पीएम अपने आगमन के दौरान सिगरा स्टेडियम ग्राउंड में जनता को संबोधित करने के साथ योजनाओं परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम के आगमन पर बीजेपी ने कार्यकर्ताओं के आगमन और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूट प्लान तैयार किया है। जिससे कार्यक्रम में आने वाले किसी भी समर्थक को असुविधा न हो।प्रधानमंत्री के आगमन से पहले भाजपा के पदाधिकारियों ने बैठक की और पार्किंग की अलग व्यवस्था पर चर्चा की। बताते चलें कि 20 अक्टूबर को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सिगरा स्टेडियम ) में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भाग लेने आने वाले वाहनों के ठहराव (पार्किंग स्थल) की अलग अलग व्यवस्था की गई है। जिसे चार प्रकार के रूट में विभाजित किया गया है। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा में जिले की आठो विधान सभा के कार्यकर्त्ता एवं आम जनमानस भाग लेंगे जो विभिन्न दो पहिया,थ्री वीलर एवं चार पहिया वाहनों से जनसभा में भाग लेने आयेंगे, वाहन पार्किंग में किसी भी प्रकार की किसी को असुविधा न हो इसके लिए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता विवेक मौर्या केनेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम को वाहन पार्किंग की जिम्मेदारी सौपी गयी है जिसके तहत अलग अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए वाहन पार्किंग का स्थान नियत किया गया है जो निम्न प्रकार है।रुट A – कमच्छा, महमूरगंज, रथयात्रा की तरफ से सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम (सभा स्थल) जाने वाले पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनमानस हेतु पार्किंग व्यवस्था
पार्किंग स्थल -1 कमच्छा, नीमामाई के तरफ से आनेवाले टोटो/ई-रिक्शा हनुमान मन्दिर रथयात्रा चौराहे से पहले दाहिने साइड बीटीएस स्कूल
में वाहन पार्क करें। (क्षमता 400 टोटो)।
पार्किंग स्थल -2 महमूरगंज, रथयात्रा से आने वाले वाहन टोटो नटराज सिनेमा ग्राउण्ड में पार्क करें। (क्षमता200 टोटो )।
पार्किंग स्थल -3 रथयात्रा, सिगरा चौराहा के तरफ से आने वाले दो पहिया वाहन अरिहंत बेसमेंट में पार्क करें। (क्षमता 150 दो पहिया वाहन )।पार्किंग स्थल -04 सिगरा तथा साजन तिराहा से आने वाले दो पहिया वाहन चन्द्रिका नगर कालोनी सड़क के किनारे दोनों तरफ पार्क करेंगें। (क्षमता 500 दो पहिया वाहन )। रूट A के तरफ से आने वाले वाहन/टोटो भारत सेवा संघ तक 1 घंटे पूर्व आकर कार्यकर्ताओं को यहां उतारकर,यू-टर्न लेकर उपरोक्त पार्किंग में जाकर वाहन पार्क करेंगें।