त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
वादी के द्वारा एक लिखित सूचना दिया गया की जब ये पार्सल वितरण करने बागेश्वरी कॉलेज जा रहे थे तो रास्ते में एक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भाग गए। इस संबंध में डेल हा थाना कांड संख्या 262/24दिनांक 19/10/2024दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू थाना अध्यक्ष डेल हा थाना गया को निर्देशित किया गया। थाना अध्यक्ष डेल हा थाना द्वारा सी सी टी वी फुटेज अवलोकन एवम आसूचना संकलन कर प्राथमिकी दर्ज होने के 05घंटे के अंदर दो अ प्राथमिकी अभियुक्त को छीनी गई मोबाइल छीनने में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई की जा रही है।