
ब्यूरो चीफ तीरथ सिंह
महोबा जनपद के तहशील चरखारी मे कान्हा गौशाला के पास स्थित हनुमान मंदिर में विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा संचालित संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने नये सदस्यो को कार्य रूप में एक नयी जिम्मेदारी सौंपी गई।
विश्व हिन्दू महासंघ (गौरक्षा प्रकोष्ठ) के प्रदेश मंत्रि – भगवान सिंह जी एवं चित्रकूट मण्डल प्रभारी- मानवेन्द्र सिंह राजावत
वि.हि.म महोबा जिलाध्यक्ष – सौरभ तिवारी, विहिम धर्माचार्य महोबा- देवीशंकर तिवारी, एवं वि.हि.म (गौरक्षा प्रकोष्ठ) महोबा जिला प्रभारी- गर्जन सिंह परमार , महोबा मीड़िया प्रभारी – दीपक सिंह बुन्देला, जिला संयोजक- प्रदीप शर्मा , विक्रम सिंह बुन्देला- जिला महामंत्रि सहित हमीरपुर जिलाध्यक्ष अरबिन्द्र सिंह सेंगर एवं जिला उपाध्यक्ष अर्पित सिंह द्वारा नयी पदोउन्नति कार्यकारिणी में विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के चित्रकूट मंडल उपाध्यक्ष-हरिचरण कुशवाहा जी एवं महोबा जिलाध्यक्ष” – शिवप्रताप सिंह (उर्फ) रज्जू भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष- प्रदीप सिंह भदौरिया, एवं चरखारी “ब्लॉक अध्यक्ष”- सत्यम तिवारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजू पटैरिया, एवं चरखारी नगर अध्यक्ष- बीर सिंह यादव, नगर उपाध्यक्ष रज्जू कुशवाहा, नगरमंत्रि श्रीपत कुशवाहा को प्रमाण पत्र सौप कर नयी जिम्मेदारी सौंपी गई।
विहिम गौरक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री श्री भगवान सिंह यादव जी ने मीड़िया एवं पत्रकारों को बताया कि हम आपके माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश के स्थाई एवं अस्थाई गौशाला जहां भी संचालित हैं । वहां जिम्मेदार क्रमबद्ध तरीके से सभी जिम्मेदार प्रधान एवं नगर पालिका अध्यक्ष अपने-अपने गौशालाओं को सुचारू रूप से संचालक करें ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत ना मिले अन्यथा विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई दोषियो के खिलाफ की जाएगी और प्रदेश मंत्री ने 10 नवंबर को महोबा में होने वाले कार्यक्रम के लिए समस्त महोबा जनपद वासियो को आमंत्रण कर उन्हें आने का निमंत्रण दिया गया ताकि राम नाम संकीर्तन यात्रा मे हिंदुत्व हिस्सा में साथ चलने का आवाहन किया एवं प्रयागराज में होने वाले अधिवेशन में सभी सदस्य एवं पदाधिकारीयों को जानकारी दी गई।