
मुजफ्फरनगर – थाना चरथावल पर तैनात कांस्टेबल चालक मनोज कौशिक का स्थानांतरण थाना भोपा पर होने जाने पर चरथावल थाना प्रांगण में हुआ विदाई समारोह का आयोजन,विदाई समारोह में चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह,SSI रामकुमार सहित थाने के समस्त स्टाफ़, गणमान्य लोगों,समाजसेवियों व अन्य लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़