खबर सहारनपुर के रामपुर मनिहारान से
झोलाछाप डॉक्टरों के पास है हर बीमारी का इलाज, लोगों की जान से कर रहे हैं खिलवाड़
रामपुर मनिहारन कस्बे मे गली-मोहल्लों गांव और शहर की पाश कालोनियों में बुखार उल्टी-दस्त मलेरिया दाद-खाज और खुजली के अलावा सांस के गंभीर मरीजों का इलाज झोलाछाप कर रहे हैं।
झोलाछाप डॉक्टर भोले-भाले लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जानबूझकर अनदेखी से झोलाछापों ने हॉस्पिटल तक खोल रखे हैं।
DPT –डिप्लोमा धारको ने बड़े बड़े बोर्ड लगाकर कोई बिल्डिंग किराये या अपनी को मिनी अस्पताल बनाकर अपने आप को लिखा महिला रोग विशेषज्ञ …आपको जानकर भी हैरानी होगी की DPT..डिप्लोमा से फिजियोथरेपी होती है केवल — बोर्ड पर बड़ी बड़ी डिग्री – जो होती हि नही को देखकर भोले भाले मरीज इनके मकड़ जाल मे फंस जाते हैं ..
रिपोर्ट रमेश सैनी सागरपुर इंडियन टीवी न्यूज़