
कन्नौद में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बाल पद संचलन
कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
कन्नौदः नगर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बाल पद संचलन निकला जो रामद्वारा संघ कार्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टैंड मुख्य मार्ग से होते हुए गणेश चौक पहुंचा, वहां से पिछली गली होते हुए अपने वापस स्थान पर पहुंचा ,नगर में बाल स्वयंसेवको का जगह-जगह मंच लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, बाल स्वयंसेवक कदम से कदम एवं ताल से ताल मिलाते हुए चल रहे थे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष आने वाला है वही उत्साह के साथ बाल स्वयंसेवक संघ ने शताब्दी वर्ष की आकृति बनाकर शताब्दी वर्ष का स्वागत किया, इस कार्यक्रम में मनोज जी डोडिया का उद्बोधन संघ के इतिहास एवं संघ के कार्य के बारे में बताया गया, आ रहा है शताब्दी वर्ष ,मन में है हर्ष, इस तरह के उद्घोष के साथ पद संचलन निकला