
शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
जिला कटनी ग्राम पंचायत चाका अंतर्गत के रोड नाली एवं अवैध कब्जे को लेकर के आज सभी ग्राम वासियों के द्वारा एकत्र होकर सरपंच पति का विरोध किया गया जिसमें ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया कि सरपंच तो पत्नी है लेकिन ग्राम पंचायत में आने वाले सभी कामों को सरपंच पति ही देखते हैं यहां तक की किसी कागज में दस्तक करवाना हो तो पति ही पत्नी की दस्तक कर देते हैं एवं सरपंच पति के ऊपर ग्राम वासियों ने अभद्रता से बात करने की शिकायत भी मीडिया के सामने किया गया है एवं यह भी बताया गया कि दो साल के अंदर आज तक किसी प्रकार की ग्राम में बैठक नहीं लगी है और ना ही किसी प्रकार का ग्राम में विकास कार्य चल रहा है ग्राम वासियों का कहना है कि हमारे ग्राम पंचायत की सक्षम अधिकारी के द्वारा सरपंच एवं सचिव की निष्पक्ष जांच की जाए।