खबर सहारनपुर से
थाना देहात कोतवाली,थाना फतेहपुर,थाना चिलकाना एवम कोतवाली नगर प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी
इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में,किया चोरी की घटना का सफल अनावरण,चोरी के गैस सिलेंडर,आधार कार्ड एवम नकदी के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने,भी पकड़ा गैगेंस्टर एक्ट का एक बड़े अपराधिक इतिहास वाला वांछित बदमाश
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल नेतृत्व वाली साइबर हेल्प डेस्क टीम ने,पीड़ित के बैंक खाते में कराए 74,499 रूपए वापस,पीड़ित ने इंस्पेक्टर कपिल देव व उनकी साइबर हेल्प डेस्क टीम का,किया धन्यवाद अदा
कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट का एक बड़ा अपराधी गिरफ्तार,अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
लूट/नशा तस्करी/मर्डर एवम चोरी के धड़ाधड़ खुलासे कर एवम पेंडिंग पड़ी फाईलों को खोलकर वारंटी/वांछितो को जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम ने एक बार फिर मात्र 24 घंटे मे बड़ा खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को किया गिरफतार।जिनके पास से चोरी का गैस सिलेंडर,वादी का आधार कार्ड एवम नकदी भी बरामद की गई।आपको बता दें,कि कल गांव महेश्वरी खुर्द निवासी जीशान ने थाना देहात कोतवाली में एक लिखित तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात चोरों पर उसके घर से नकदी एवम अन्य सामान चोरी कर लेने का आरोप लगाया था।जिस चोरी के मामले को इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने गम्भीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन कर चोरों की तलाश में लगा दी।आज इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक भीम प्रकाश ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान ग्राम घुन्ना बिजली घर के पास से दो शातिर चोरो अजीम पुत्र शकील एवम साकिब पुत्र शकील दोनों ही भाई निवासी ग्राम महेश्वरी खुर्द को 600 रूपए नकद,एक गैस सिलेंडर एवम वादी के आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने इस चोरी की घटना का खुलासा मात्र 24 घंटे में ही कर डाला।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के फरार बदमाश सोनू पुत्र इखलाक निवासी जनपद हरिद्वार को बडकला फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया।जिसका अपराधिक इतिहास खंगालने पर चौंकाने वाला निकला।जबकि थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली साइबर हेल्प डेस्क टीम ने आज साइबर ठगी करने वालों के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए साइबर ठगी का शिकार पीड़ित ओमवीर निवासी ग्राम हरडाखेडी से साइबर ठगों द्वारा ठगे गए 74,499 रूपए उसके बैंक खाते में कराए वापस।पीड़ित ओमवीर ने इंस्पेक्टर कपिल देव सहित उनकी पुरी साइबर हेल्प डेस्क टीम का दोनो🙏जोड़कर किया धन्यवाद अदा।इधर इंस्पेक्टर कपिल देव ने भी लोगों से अपील की है,कि किसी भी साइबर ठग से अपनी ओटीपी शेयर ना करें और ना ही अपने बैंक एकाउंट से सम्बंधित कोई जानकारी दे,ऐसा करने पर आप साइबर ठगी से बच नही सकते हैं।इसके अतिरिक्त कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागरकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज फौगाट ने भी आज जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में फरार बदमाश इब्राहिम पुत्र शफीक अहमद निवासी नूर बस्ती को ढमोला पुल के पास से किया गिरफतार।इस बदमाश का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़