जयपुर। ज्योति नगर स्थित कठपुतली कच्ची बस्ती में गुरुवार को जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया गया। लायंस क्लब एवं कठपुतली नगर विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कई वरिष्ठ जन शामिल हुए। वहीं भाजपा कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ओपी टांक एवं कठपुतली नगर कच्ची बस्ती विकास समिति के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा एवं लायंस के पदाधिकारियों ने जरूरी सामग्री का वितरण किया। लायन क्लब जयपुर स्पार्कल सेवा सप्ताह 2024 अनमोल खुशियां के उपलक्ष में करीब 150 जनों को भोजन वितरण किया गया। कठपुतली नगर में
खाना, मिठाई व नमकीन आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर क्लब को-ऑर्डिनेटर लायंन विजिया कोठारी व अध्यक्ष -लायंन सुमित्रा गोलियां, सचिव -राधा मित्तल, कोषाध्यक्ष नीता गोयल-रानी पाटनी, मृदुला जैन, सुजाता स्वर्णकार, सरोज रुंगटा, स्नेहलता जैन आदि उपस्थित रहे।