वाराणसी में कार से खींच कर थाना प्रभारी को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

वाराणसी में कार से खींच कर थाना प्रभारी को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, किसी तरह से जान बचाकर भागे
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के लिए एक वीडियो बड़ी किरकिरी की वजह बन गया। सोशल मीडिया पर राजा तालाब थाने के प्रभारी को आम लोगों द्वारा पिटाई का वीडियो इसकी वजह है। थाना प्रभारी वीडियो में सिविल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद अब कमिश्नरेट के अधिकारी भी जांच कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गए हैं।ये पूरी घटना बड़ागांव थाने के हरहुआ इलाके की है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी एयरपोर्ट से अपने परिवार को लेकर वापस घर जा रहे थे, तभी उनकी कार एक ऑटो से टकरा गई। जिसके बाद प्रभारी महोदय ने अपना पुलिसिया रवैया दिखाते हुए ऑटो चालक को थप्पड़ रसीद कर दिया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने बिना परिचय जाने प्रभारी महोदय की जमकर कुटाई कर दी। प्रभारी महोदय बताते रह गए कि वो राजातालाब थाने के प्रभारी हैं, लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी। बड़ी मुश्किल से मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने प्रभारी को लोगों से बचाया।राजा तालाब के थाना प्रभारी शनिवार को अपने परिवार को लेकर एयरपोर्ट से वापस आ रहे थे। इसी बीच उनकी कार हरहुआ तिराहे पर एक ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चालक को चोट भी लग गई। इसी बीच वहां मौजूद सादे ड्रेस में कार चला रहे थाना प्रभारी से लोग सवाल जवाब करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि स्थानीय लोगों ने कार से थाना प्रभारी को नीचे उतार लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। थाना प्रभारी लगातार कहते रहे कि वो राजा तालाब थाने के एसएचओ हैं, लेकिन पब्लिक का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इसी बीच स्थानीय बड़ागांव थाने के एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा, लेकिन लोग इतने आक्रोशितहुआ। इसी बीच स्थानीय बड़ागांव थाने के एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा, लेकिन लोग इतने आक्रोशित थे कि वर्दी में मौजूद पुलिस के सामने भी थाना प्रभारी को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। बड़ी मुश्किल से राजा तालाब थाना प्रभारी को वर्दी वाला पुलिस कर्मी भीड़ से बचा कर ले गया।

Leave a Comment