Follow Us

थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर एवम उनकी पुलिस टीम का बाईक सवार बदमाशों से हुआ आमना सामना

थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर व उनकी पुलिस टीम का बदमाशों से हुआ आमना सामना।इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में बाईक सवार एक 20 हजारी ईनामी बदमाश को लगी गोली,दूसरा अंधेरे का लाभ उठा हुआ फरार,जिसकी तलाश में पुरी रात रही पुलिस की काम्बिंग जारी।जिसको घायल अवस्था में ज़िला चिकित्सालय में कराया भर्ती।पकड़े गए बदमाश के कब्जे मोके से बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक व अवैध असहला हुआ बरामद।पकडा गया बदमाश लूट, गौकशी एवम आर्म्स एक्ट का वांछित अपराधी बताया गया।आपको बता दें, कि कल रात्रि लगभग 10,30 बजे थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया, चौकी प्रभारी चौकी चौक असगर अली व अन्य मय दल बल के साथ ग्राम भावपुर के पास संदिग्ध वाहनो‌ की चैंकिग कर रहे थे, कि अचानक तभी ग्राम हौजखेड़ी से ग्राम भावपुर की और जाने वाले रास्ते से एक मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा टार्च दिखाकर रूकने का ईशारा किया गया, तो वह नहीं रुके और मोटर साइकिल वापिस मोड़कर ग्राम हौजखेड़ी कि और भागने लगे, पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा उनका पीछा किया गया, कुछ ही दूरी पर उनके द्वारा भागने की कोशिश में उनकी मोटर साईकिल फिसलकर गिर गई, जैसे ही पुलिस टीम बदमाशों के नजदीक पहुँची, तो इन बदमाशों ने अचानक से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस टीम ने भी स्वम को बचाते हुए ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए जवाबी फायरिंग की गई, तो 1 बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया व इसका 1 साथी अंधेरे व खेतो का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश हेतु पुरी रात पुलिस की कॉम्बिंग चलती रही। घायल बदमाश को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार बदमाश की पहचान दानिश पुत्र शाहिद निवासी पीर वाली गली-थाना मण्डी के रुप में हुई। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में एनडीपीएस लूट, आर्म्स एक्ट व गोकशी ईत्यादि जैसे गंभीर अपराधों के 15 मुकदमें दर्ज हैं। घायल बदमाश दानिश थाना मण्डी का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है। जिसके कब्जे मौके से बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक, एक देशी तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment