
इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने मय हमराही फोर्स हेड कांस्टेबल उदित मलिक,कांस्टेबल संजीव कुमार एवम जयकिशन के साथ चेकिंग के दौरान ईदगाह मिर्जापुर के पास से एक बडे स्मेक तस्कर भूरा पुत्र असगर निवासी मौहल्ला कुरैशियान कस्बा मिर्जापुर को 10,50 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि यह नशा कारोबारी पहले भी एनडीपीएस के मामलों में जेल जा चुका है।और यही नहीं इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक बडे नशा तस्कर इस्तकार उर्फ इस्तखार पुत्र अकबर निवासी मिर्जापुर पोल को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस समय इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीमें नशा कारोबारियों को गिरफतार कर लगातार जेल भेजने का काम बड़े ही तेजी के साथ कर रही है।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव व आशीष कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गांव रसूलपुर कला मेन रोड से एक बड़े नशा कारोबारी अब्दुल मलिक पुत्र कादिर निवासी गांव फतेहपुर भादो को 240 ग्राम अवैध चरस के साथ उस समय पकड़ा जब यह नशा कारोबारी चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसका पीछा करते हुए जांबाज पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर इसकी चारों और घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।इसके अतिरिक्त थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो उपनिरीक्षक शाहनवाज अहमद,ओमदत्त शर्मा, नरेंद्र पाल सिंह ने अपनी पुलिस टीमो के सहयोग से गागलहेडी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दंगा फसाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले 8 लोगों बिरमपाल पुत्र तारा चंद, विपिन पुत्र नाथी राम दोनों ही निवासी ग्राम रसूलपुर पापडेकी,जीतेन्द्र पुत्र महेश नन्दन,अर्जुन पुत्र उपेन्द्र दोनों ही निवासी ग्राम माजरी,बालेन्द्र पुत्र विजय पाल,आकाश पुत्र साधुराम,सोनू पुत्र ब्रजपाल तीनों ही निवासी ग्राम गडौला एवम रोहित पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम चुन्हैटी का शांतिभंग में किया चालान।जबकि इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह पहले क्षेत्रीय लोगों को सख्त हिदायत दे चुके हैं,कि उन्हें अपने थाना क्षेत्र में शांति चाहिए,अशांति फैलाने वालों को छोडूंगा नही,फिर अपने स्तर से सख्त से सख्त कार्रवाई करूंगा।इसके अलावा थाना तीतरो प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रोहन सिंह ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए धारा 279/337/338/304-ए एवम 427 के मामले के एक शातिर वारंटी ओम सिंह पुत्र स्व,अंतर सिंह निवासी ग्राम रादौर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।और यही नहीं थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक यशपाल सोम ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए तीन शातिर वारंटियों जसपाल उर्फ काकू पुत्र सुंदर सिंह,भूपेंद्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह एवम गुरमीत सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह तीनों ही निवासी बेरी बाग को बार बार की गई छापेमारी के बाद किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने अपनी सहयोगी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान एसबीडी अस्पताल चौक के पास एक शातिर वाहन चोर खालिक पुत्र बुन्दू हसन निवासी ग्राम सिम्भालका जुनारदार को एक मोटर साइकिल के साथ उस समय पकड़ा,जब यह वाहन चोर चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक को लेकर एक गली में घुस गया,जिसका पीछा करते हुए इसे अस्पताल चौक से बाईक सहित पकड़ लिया।इसके थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के ही कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम राकेश केमिकल चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह व महिला उपनिरीक्षक सुमन चाहर ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वादी प्रीतम कुमार जैन के साथ धोखाधड़ी करके जमीन बेचने के नाम पर 12 लाख रूपए लेकर फर्जी बैनामा करना तथा वादी प्रीतम जैन के घर अमरदीप कालोनी में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुई महिला सुमन शर्मा पत्नी स्व,दीपक शर्मा निवासी नुमाइश केम्प गोपाल नगर हाल निवासी अमरदीप कालोनी को आज श्याम नगर कालोनी थाना मण्डी से गिरफ्तार किया गया।यहां श्याम नगर में यह महिला सुमन किराए पर रह रही थी।आपको बता दें,कि इस मामले मे 2 महिलाओं सहित 4 नामजद है।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त तरीके से की गई दबिशो के दौरान दोनों ही पक्ष के 16 लोगों आबिद पुत्र सलीम,इंतजार पुत्र फुरकान,जमशेद पुत्र हनीफ,सावेज पुत्र जमशेद,भूरा पुत्र यासीन,अबरार पुत्र इस्लाम, इरफान पुत्र बशीर,जीशान पुत्र मजाहिरी हसन,बबलू उर्फ इंतजार हसन पुत्र मजाहिर हसन,जाकिर हुसैन पुत्र मजाहिर हसन, मुस्तकीम पुत्र सलीम,शहीद अहमद पुत्र बरकत,असलम पुत्र बंदा हसन,जुल्फाम पुत्र मंजूर हसन,लालू पुत्र जफर एवम मांगा पुत्र बशीर सभी निवासी ईस्माइलपुर का शांतिभंग में किया चालान।इसके थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से कम्बोह कटहरा निवासी राकेश वर्मा के यहां हुई चोरी का मात्र दो घंटे मे जोरदार खुलासा करते हुए एक शातिर चोर सागर शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी दर्जियों वाली गली कम्बोह कटहरा को चोरी के जेवरातों के साथ किया गिरफतार। जबकि इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित तोमर ने मय हमराही फोर्स के साथ धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे सौरभ चौहान पुत्र रूप सिह निवासी अम्बाला हरियाणा को किया गिरफतार।जबकि थाना नानौता प्रभारी अमित नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुंदर सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान जैदपुर वाले रास्ते स्थित टंकी के पास से एक चाकू धारी बदमाश आशू उर्फ राघव पुत्र शिवकुमार निवासी थाना भवन जनपद शामली को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़