
उरई, जालौन।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक की गयी।
जिसमें उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने वाले जनपद के तीन चमारी, बावली, एैदलपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS – National Quality Assurance Standard) प्रमाण पत्र प्रदान किये गये है। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्बंधित ग्राम प्रधान, सीएचओ, एएनएम को प्रशस्ति पत्र देखर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने मातृत्व सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आशा कार्यक्रम समीक्षा, रोगी कल्याण, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन, स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर आदि की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान आकांक्षात्मक ब्लॉक जालौन व रामपुरा के सीडीपीओ कार्य में रुचि न लेने पर चेतावनी निर्गत करते हुए निर्देशित किया के सभी कंपोनेंट पर सुधार कर अपेक्षित सुधार लाएं। राघवेंद्र कुमार ब्लाक लेखा प्रबंधक कदौरा द्वारा कार्य के प्रति रुचि न लेने पर आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करने पर बर्खास्त की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति रुचि न लेने वाले व लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।टीकाकरण एवं हेपेटाइटिस बी डोज से नवजात शिशु को आच्छादित करें। इस संदर्भ में रजिस्टर्ड प्राइवेट नर्सिंग होम से वार्ता की जाए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित नर्सिंग होम पर कार्यवाही की जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन हो। बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आशाओं के भुगतान के संबंध में कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष भुगतान में लापरवाही न कि जाए, आशाओं का भुगतान लंबित न रखा जाए।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख जनपद जालौन)