
Oplus_131072
धौरहरा नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी की मनमानी आप सबको बता दें धौरहरा नगर पंचायत की दुकान बजार मे पकी बनी हुई है उन्ही दुकानों के पीछे एक पिंपल पेड़ है जहां पर शिव जी का शिवालय मंदिर है उसी के ठीक सामने एक ठेला लगता अंडा रोल का जहां मंदिर होता उस रोड पर मंशा हारी की दुकान जरूरत लगता या पेशाब घर बनाने जा रहे हैं जो नक्शे के आधार पर पेशाब घर नहीं है जहां पर टैक है वहां पर पेशाब घर नहीं बन रहा है उसी को लेकर धौरहरा बजार में हिंदू दुकान दारो ने भी पेशाब घर का विरोध किया लेकिन ईओ साहब का कहना है कि बाजार के कुछ दुकान दारो ने अप्लिकेशन दिया है लेकिन ईओ साहब मनमानी से पेशाब घर उस मंदिर के सामने का फरमान जारी कर दिया जाता है हिन्दू दुकान दारो ने विरोध किया लेकिन ईओ साहब को फर्क नहीं पड़ता है सबसे खास बात यह है जहां पर नक्शा वहां पर कियो नहीं बन रहा है पेशाब घर कही पर नगर पंचायत ईओ वा अध्यक्ष कर्मचारियों के द्वारा कही हिंदू मुस्लिम कोई विवाद जड हुआ तो इसका जुमदार कोन होगा नगर पंचायत अध्यक्ष या ईओ साहब।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता