
महोबा से ब्यूरो चीफ तीरथ सिंह
चरखारी (महोबा) चरखारी विकास खंड के ग्राम पंचायत रिवई निवासी एक दर्जन से अधिक किसानों ने तहसील चरखारी आकर उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौपकर बताया कि साधन सहकारी समिति रिवई के सचिव दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो समिति में खाद उपलब्धता के बावजूद उन्हें खाद का वितरण नही कर रहे हैं आरोप लगाया गया कि सचिव अपने मन माफिक लोगों को खाद उपलब्ध करा देते हैं जबकि उनके कागज जमा होने के बावजूद और दिन-दिन भर समिति के बाहर बैठने पर भी खाद नहीं दी जा रही है किसानों द्वारा आग्रह किया गया कि समिति में अभी तक जो खाद वितरण की गई है उसकी जांच कराई जाए और किसी सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में उन्हें खाद उपलब्ध कराई जाए जिससे वह बुवाई समय पर कर सकें,शिकायती प्रार्थना पत्र में भजनलाल त्रिलोक सिंह रामदास शिवम जय सिंह बृजेश द्विवेदी ढुललन बालमुकुंद आदि एक दर्जन से अधिक किसानों के हस्ताक्षर हैं।