राजुरा, महाराष्ट्र ( क्रिष्णाकुमार चंद्रपूर)
भारतीय जनता पार्टी ने राजुरा विधानसभा क्षेत्र से आयातित उम्मीदवार और लोकसभा की तैयारी करने आए देवराव भोंगले को टिकट दिया है और यह बात यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं को स्वीकार्य नहीं है. जब इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का कोई काम नहीं हुआ तो पिछले चालीस वर्षों से पार्टी में काम कर रहे कार्यकर्ताओं का अपमान हुआ है और योग्य एवं उपयुक्त उम्मीदवारों को बाहर कर दिया गया है। अब हम चुप बैठने वाले नहीं हैं, बल्कि पार्टी के दिग्गजों के सामने अपनी आवाज उठाने वाले हैं।’ हालांकि कार्यकर्ताओं के आग्रह पर पूर्व विधायक एडवोकेट. संजय धोटे और पूर्व विधायक सुदर्शन निमकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
इस समय एड. संजय धोटे ने कहा कि देवराव भोंगले को केवल लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्होंने यहां आकर अपनी दावेदारी के लिए कुछ कार्यक्रम आयोजित किए. यहां के कार्यकर्ताओं से उनका कोई संपर्क नहीं रहा और स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं को कभी सम्मान नहीं दिया. सभी बीजेपी नेताओं ने एक सुर में कहा कि ये दरअसल आयातित नेता हैं और हम इन्हें स्वीकार नहीं करते हैं.
पूर्व विधायक एडवोकेट संजय धोटे, पूर्व विधायक सुदर्शन निमकर, भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य खुशाल बोंडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अजीत पवार समूह के नेता आबिद अली, अरुण म्हास्की, सुरेश केंद्रा, नीलेश ताजने और कई अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजुरा, कोरपना और जिवती तालुका के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और बीजेपी के फैसले के विरोध में नारे लगाए.