पूर्वांचल के महापर्व छठ पूजा पांवधोई नदी स्थित घाट पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया-इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने घाट पर पहुंचकर छठ पर्व पर बधाई दी…
आज छठ पूजा पर सूर्यास्त के समय सूर्य को अर्ध देकर पूजा अर्चना प्रारम्भ की गई -कल सुबह सूर्योदय के समय सूर्य को अर्ध देकर पूजा सम्पन्न होगी पूर्वांचल कल्याण सभा के जिलाध्यक्ष दानिश आज़म ने बताया कि आज सभी बुज़ुर्ग,महिलाओ एवम बच्चो ने बड़े हर्षोल्लास के साथ छठ महापर्व के आयोजन में हिस्सा लिया – इस अवसर पर तहसीलदार सदर , मंडी कोतवाल , ओर विधानसभा प्रभारी टिंकू अरोड़ा ने सूर्य भगवान को अर्क दिया और पूर्वांचल कल्याण सभा के सभी पदाधिकारीयो ने आए अतिथियों का शोल और पटका पहनाकर सम्मान किया अतिथियों ने भी पूर्वांचल कल्याण सभा के सभी पदाधिकारीयो का सोल और पटका पहनाकर सम्मान किया इस मौके पर दशरथ गिरी,अनिल पोद्दार, इंद्रजीत गोस्वामी, मुकेश गिरी, गुड्डू गोस्वामी, श्याम बहादुर, प्रमोद पोद्दार, हरिनारायण, सागर पोद्दार, कुलदीप पोद्दार, कुलदीप गिरी, सुनील गिरी, सुमित पोद्दार, अमित, अभिषेक, सागर शर्मा, अरविंद अग्रवाल, पंकज , संजय वर्मा, आदि सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़