मंडी समिति रोड पर बारात घर से मोटरसाइकिल हुई चोरी-सड़क पर पार्किंग और गार्ड के बावजूद चोरी की घटनाओ क़ो लेकर चर्चाये बढ़ी… थाना मंडी क्षेत्र मे चौकी निर्यात निगम के समीप मंडी समिति रोड पर मैसूर पैलेस बहार बाईक चोरी बढ़ती घटनाये दावत खाने आने वालो पर भारी पड़ रही है- दावत मे आने वाले लोगो की मोटरसाइकिल चोरी हो रही है – आज फिर बेहट से आई बारात मे आये राजीक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई – पीड़ित ने मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद गार्ड की शिकायत बैंकट हॉल स्वामी से और जब कोई सटीक जवाब नहीं मिला तो घटना की सूचना पुलिस चौकी मे दर्ज कराई है – इससे पहले भी 24 अक्टूबर को मोहम्मद अहमद की मोटरसाइकिल चोरी हुई थी- -इससे पहले भी कई लोगों की शिकायत आ चुकी है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़