प्राथमिक विद्यालय छुटमलपुर नंबर 2 ब्लॉक मुजफ्फराबाद जिला सहारनपुर में शिक्षिका अंजली आर्य ने बच्चों को हिंदुओं के प्रमुख त्योहार दीपावली के विषय में विस्तार पूर्वक बताया बच्चों ने भी जिज्ञासा वश बहुत से प्रश्न पूछे जिसका शिक्षिका ने बच्चों को उत्तर दिया बच्चों को बताया कि हिंदू धर्म में दीपावली सबसे प्रमुख त्योहार है यह पांचदिवसीय दीपों का त्यौहार है जो धनतेरस, छोटी दिवाली बड़ी दीवाली गोवर्धन और भैयादूज के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर सभी अपने घरों को बहुत सुंदर-सुंदर सजावट का सामान और लाइट्स लगाकर सजाते हैं दीपावली का त्यौहार हमें सफाई एवं स्वच्छता का संदेश भी देता है। इस अवसर पर रिजा शिफा जोया नबिया सैफिया अर्शी समद असद आदि बच्चों संग मिलकर शिक्षिका ने विद्यालय की सफाई की सुंदर क्राफ्ट तैयार किया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़