दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम के तहतगया कॉलेज गया के स्वायसेवको द्वारा अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजोंमेडिकल से संबंधित सेवा देने के लिए तैनात किया गया

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के बैनर तले “दीवाली विद माय भारत” कार्यक्रम के तहत गया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ)सतीश सिंह चंद्र के निर्देश पर अनुग्रह नारायण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, गया में राष्ट्रीय सेवा योजना, गया कॉलेज के स्वयंसेवकों द्वारा अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजों को मेडिकल से संबंधित सेवा देने के लिए तैनात किया गया .सभी पुरुष एवं महिला स्वयंसेवकों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को का हाल-चाल पूछा और उन्हें जरूरत से संबंधित सामानों को उपलब्ध कराया और मेडिकल स्टाफ की सहायता की। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ किशोर कुमार सिंह और प्रबंधक डॉ नीरज कुमार उपस्थित थे। उन्होंने गया कॉलेज के स्वयंसेवकों का उत्साह और सेवा भाव देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कॉलेज का आभार प्रकट किया । दिवाली के अवसर पर मेडिकल स्टाफ की कमी होने के कारण हो रही असुविधा को स्वयंसेवकों ने दूर कर दिया। पिछले तीन दिनों से लगातार यह कार्यक्रम चल रहा है .इस कार्यक्रम का उद्देश्य माय भारत के 1 वर्ष सफलता पूर्वक पूरे होने पर स्वच्छता, सुख शांति और सहयोग के रूप में मनाया जाना है ।कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम पिछले तीन दिनों से लगातार चलाया जा रहा है। स्वयंसेवक इस कार्यक्रम के साथ में ही स्वच्छता अभियान और ट्रैफिक पुलिस की सहायता एवं जागरूकता कार्यक्रम भी चला रहे है। हॉस्पिटल वॉलंटरी प्रोग्राम का ग्रुप लीडर स्मृति कुमारी को बनाया गया है।उनके साथ सहयोगियों में सौरव कुमार , मोहम्मद इश्तियाक,राष्ट्रपति अवार्डी विशाल राज आर्यन कुमार, अभिजीत सिंह, शुभम कुमार, नंदनी कुमारी, प्रतिभा पांडे, आरोही सिंह , उरूज़ तौकीर,आकाश कुमार विपिन कुमार ,रोहित रंजन पल्लवी, श्रेया ,पंकज कुमार आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवकों द्वारा मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सहायता के कार्य की काफी सराहना की और दीपावली पर्व की पूरे नगर वासियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरीके से स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जा रहा है और यह काफी सफल हो रहा है। इससे उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो रहा है और आगे चलकर यही स्वयंसेवक हमारे क्षेत्र , राज्य और हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । मरीजों के साथ आत्मीयता और सेवा भाव के साथ खड़े होना यह दर्शाता है कि गया कॉलेज अपने समाज के साथ किस प्रकार से जुड़ा हुआ है और निरंतर समाज के उन्नति के लिए कार्य कर रहा है । राष्ट्रीय सेवा योजना इस वर्ष दिवाली पर्व को एक विशेष रूप में मना रही है जिससे स्वयंसेवकों का समाज के साथ जुड़ाव हो सके और वह समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके।

Leave a Comment