इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो हमीरपुर
राठ,हमीरपुर। राठ कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इन दिनों अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा हुआ है। चिकित्सा अधीक्षक के कई बार सख्ती दिखाने और भगाने के बावजूद, अवैध मेडिकल स्टोर के संचालक और उनके दलाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इन दलालों का मकसद केवल महंगी दवाएं बेचकर मोटा कमीशन कमाना है, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को तगड़ी आर्थिक मार झेलनी पड़ती है।
राठ सीएचसी के बाहर बिना किसी मानक के कई अवैध मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं। इन स्टोरों के दलाल अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर की महंगी दवाएं खरीदने पर मजबूर कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत से मरीजों को भारी कमीशन वाली दवाएं खरीदवाई जा रही हैं। रात्रि के समय यह खेल और भी ज्यादा बेधड़क चलता है, जहां इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को महंगी दवाएं दिलाई जाती हैं।
हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में घायल अंकित नामक मरीज के तीमारदार को बाहर के मेडिकल स्टोर से 950 रुपये की दवा मंगवाई गई। यह दवा किसी स्वास्थ्य कर्मी द्वारा सुझाई गई थी, जिससे तीमारदारों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ा। ऐसी घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि स्वास्थ्य केंद्र में दलालों और अराजकतत्वों का जाल फैला हुआ है।
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश कुमार का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की है और पुलिस भी बुलवाई है। लेकिन दलाल उनके सामने आने से बचते हैं और उनकी गैरमौजूदगी में अपने कारनामों को अंजाम देते हैं। अधीक्षक का कहना है कि उनकी हर संभव कोशिश के बावजूद दलालों का यह अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी है, फिर भी अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।