गाड़ीसाडम के जंगल से बराबर हो रही सखुवा लकड़ी कि ढुलाई, वन विभाग बना रहता है मुकदर्शक

नरेश सोनी
हजारीबाग

गाड़ीसाडम के जंगल से बराबर हो रही सखुवा लकड़ी कि ढुलाई, वन विभाग बना रहता है मुकदर्शक

दारू (हजारिबाग):-प्रखंड के काविलासी पंचायत के गाड़ीसाडम गांव में लगतार हो रही जंगलों के दोहन से ग्रामीण हैं परेशान. बाहाली की तैयारी करने वाले कुछ लड़के सुबह-सुबह दौड़ लगा रहे थे तो सखुवा लकड़ी काटने वाले लोगों ने लड़कों से ही बोला की लकड़ी भारी हो गया है कृपया मोटरसाइकिल पर लादने के लिए मदद करें. लड़कों को जब शक हुआ कि यह उन्हीं के जंगल की लकड़ी है तो उन्होंने बाइक चालकों से पूछा यह लकड़ी कहां से लाए हैं और कहां ले जा रहे हैं. तब लड़के लकड़ी छोड़कर भाग निकले. फिर ग्रामीणों को आगाह किया गया तब ग्रामीणों ने खोजबीन करते हुए जंगल में गए जंगल में गांव के एक समूह में ने जब जाकर देखा तो तकरीबन 4 से 5 ट्रैक्टर लकड़ी काटी जा चुके थे और रात में ही ढुलाई कर दिया गया था. फिर वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा फोन किया गया फिर वन विभाग की टीम आई और आसपास के गांवों से जितनी भी सखुवा के लकड़ी और टहनियों थी जाप्त कर के ले गई. ग्रामिनों का कहना है की वन विभाग को कईएक बार इसकी शिकायत की जाती है पर किसी भी तरह का कोई कार्रवाई वन विभाग नहीं करता है ग्रामीण ही लकड़ी जप्त करते हैं तो वन विभाग उठाकर ले जाता है.

Leave a Comment