नगर जतारा में गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा किया जा रहा 108 कुंडीय महायज्ञ निकाली भव्य कलश यात्रा

लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी

मंगलवार दोपहर गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जानकारी देते हुए मदन समेले ने बताया है कि जतारा नगर में पहली बार गायत्री शक्तिपीठ परिवार और नगर के सहयोग से 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य में मंगलवार दोपहर भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा नरसिंह मंदिर से प्रारंभ होकर गंज मोहल्ला एवं छोटी देवी मंदिर मैंन मार्केट घटिया एवं नीचे की सड़क होते हुए बस स्टैंड होकर नरसिंह मंदिर पहुंची जिसमें डी.जे, बग्गी, झांकियां, और धर्मप्रेमी भक्त शामिल हुए।

Leave a Comment