झोपड़ी में आग लगने से दो मासूमों की मौत

रामपुरा (जालौन):

ग्राम बहराई में दर्दनाक हादसा।

 

झोपड़ी में आग लगने से दो मासूमों की मौत:

 

रामपुरा थानांतर्गत ग्राम बहराई में मजदूर की झोपड़ी में आग लग जाने की वजह से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई घर में रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार रामपुरा थानांतर्गत ग्राम बहराई में दयाशंकर पुत्र गोरेलाल का परिवार मजदूरी का काम करता है और कच्चे मकान में रहकर जीवन यापन कर रहे थे। गुरुवार की सुबह दयाशंकर अपने तीन मासूमों को खेलते हुए घर में छोड़कर महिलाओं समेत मजदूरी पर चला गया था उसी समय झोपड़ी में आग लग गयी जिससे दो मासूम बच्चों की आग से

जलकर मौत हो गई

बड़ा बच्चा घर से बाहर खेल रहा था अतः वह सुरक्षित बच गया।

आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।

सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ग्राम बहराई पहुंचे और अग्निकांड से पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सुबह जैसे ही सूचना मिली वैसे ही उपजिलाधिकारी माधौगढ़, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, अग्निशमन अधिकारियों के साथ तुरन्त मौके पर पहुंच गये थे । और शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की गयी।

(अनिल कुमार ओझा

ब्यूरो प्रमुख

उरई -जालौन)उ.प्र.

Leave a Comment