दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई प्रारम्भ

दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई प्रारम्भ

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

 

सोनभद्र। परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 29 वीं जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में हुई। जिसका शुभारंभ मुख्यअतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने किया। यहां पर जूनियर व प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम के समापन में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से चयनित होकर आए बच्चों ने प्रतिभाग किया। जूनियर व प्राथमिक स्तर पर 200 से लेकर 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिसकस, जिमनास्टिक, कबड्डी, खो-खो, योग, वॉलीबाल, एकांकी, लोक नृत्य, समूह गान, अंताक्षरी आदि

प्रतियोगितायें हुईं। इस पूरे प्रतियोगिता में दसों विकास खंड के लगभग 1500 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता किया। जिसमें 19 क्रीड़ा व चार सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालीबाल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में विजेता बभनी व उप विजेता चोपन रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीडीओ जागृति अवस्थी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को

खेलकूद में बढ़ावा दे रहा है। व्यक्तित्व के विकास में खेल का विशेष योगदान होता है, ऐसे में सभी बच्चों को एक खेल जरूर खेलना चाहिए। बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर संरक्षक डीआईओएस जयराम सिंह, एबीएसए विश्वजीत कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संतोष कुमारी, इंदू सिंह, अशोक त्रिपाठी, बृजबाला सिंह, वर्षा वर्मा, सूर्यप्रकाश सिंह, सतेंद्र वर्मा, अखिलेश सिंह गुंजन, अभिषेक मिश्रा, कमलेश गुप्ता,सुरेश चंद मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन शिक्षक आनंद त्रिपाठी व अमृता सिंह ने किया।

Leave a Comment