मुंबई CM एकनाथ शिंदे को दिखाए गए काले झंडे :- सोमवार 11 नवंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई में कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए,साथ ही उनका काफिला रोकने की कोशिश भी की गई.मुंबई के चांदिवली विधानसभा सीट से अपने विधायक दिलीप लांडे के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. चुनाव प्रचार से लौटते समय मुख्यमंत्री को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने मुख्यमंत्री की गाड़ी रोकने की कोशिश की वह शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकता थे. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना उम्मीदवार रमेश बोरनारे के लिए वैजापुर में एक रैली को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के लिए बढ़ते समर्थन के दावे को खारिज कर दिया. साथ ही दावा किया कि उसके पक्ष में बढ़ रहा मुस्लिम वोट बैंक जल्द ही बिखर जाएगा.