फतेहपुर एवम थाना नकुड प्रभारियों को मिली बड़ी कामयाबी

खबर सहारनपुर से

 

थाना देहात कोतवाली,थाना कुतुबशेर,थाना जनकपुरी,कोतवाली नगर,थाना देवबंद,थाना नानौता,थाना फतेहपुर एवम थाना नकुड प्रभारियों को मिली बड़ी कामयाबी

 

थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,मात्र 6 घंटे में किया चोरी का जोरदार खुलासा,चोरी का दानपात्र व 1250 रूपए नकदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

 

थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 3 मामलों में मिली जबरदस्त सफलता

 

इंस्पेक्टर एचएनसिंह की पुलिस टीम ने जहां 2 शातिर नशा तस्करो को किया गिरफतार,तो वहीं 15 हजारी ईनामी भी पकड़ा,165 ग्राम अवैध चरस व 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद

 

थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीमें भी लगातार कामयाबी की और,युवती के साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने मानसिक रूप से कमजोर बच्ची को मात्र 3 घंटे में तलाश कर,किया परिजनों के सुपुर्द

 

थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीमों को भी 2 मामलों में मिली बड़ी कामयाबी,दुष्कर्म के आरोपी के साथ साथ दो आरोपी भी हुए गिरफ्तार

 

थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी

 

थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की दो शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार

 

थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा गैंगस्टर एक्ट के मुददमे का वांछित बदमाश

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

 

 

अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से बड़े अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर एवम वारंटी/वांछितो की दबी पड़ी पुरानी फाईलों को खोलकर अपराध करने वालों को जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक यशपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बार फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान घोघरेकी से बहेडकी के बीच एक शातिर चोर कुर्बान पुत्र इन्द्रीश निवासी ग्राम घोघरेकी को चोरी के दानपात्र एवम 1250 रूपए नकदी के साथ गिरफ्तार किया,जिसने 6 घंटे पहले गांव घोघरेकी में बनी गोगामहाडी के दान पात्र को ही उड़ा लिया था,जिसे‌ मात्र 6 घंटे में इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम ने पकड़ लिया।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने एक बड़ी पुलिस टीम के साथ एक 15 हजारी ईनामी को मानकमऊ बस स्टेंड से किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक यमुना प्रशाद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ रेलवे माल गौदाम रोड स्थित रेलवे नाटक क्लब के पास से एक बड़े नशा कारोबारी नदीम उर्फ रघु पुत्र नसीम निवासी हबीबगढ महक कालोनी को 165 ग्राम अवैध चरस के साथ किया।और यही नहीं इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार एवम उपनिरीक्षक यूटी विवेक कुमार ने तीसरी बडी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान अम्बाला रोड,कब्रिस्तान वाले रास्ते पर खाली पड़े प्लाट से एक बड़े शराब माफिया शाहरुख उर्फ झाल्ला निवासी कमेला कालोनी को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा के साथ बड़ी मशक्कत के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने मय हमराही पुलिस टीम के साथ एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देने वाले यामीन पुत्र अय्यूब निवासी नई बस्ती खानआलमपुरा को तकिया ग्राउंड से उस समय पकड़ा,जब यह वहशी दरिंदा सामने से आ रही पुलिस टीम को देखते ही इधर उधर भागने लगा,जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने इसे पकड़ लिया।जबकि कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की एन्टीरोमियो पुलिस टीम महिला सब इंस्पेक्टर नेहा उपाध्याय ने अपने सहयोगी दल के सहयोग एक ऐसी 12 वर्षीय बच्ची को मात्र 3 घंटे में काफी मशक्कत के बाद खोज निकाला,जो मानसिक रूप कमजोर थी।हालाकी पुलिस को इस बच्ची की तलाश में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी,परंतु महिला पुलिस ने इसे सकुशल खोजकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।अपनी बच्ची को सकुशल देखकर,बच्ची के परिजनो ने इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर सहित उनकी पुरी एन्टीरोमियो पुलिस टीम का दिल से आभार जताया।जबकि‌ थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक केपी सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ दो शातिर वारंटियों मांगा पुत्र सिमरू निवासी ग्राम कुलसट एवम सोनू पुत्र रमेश निवासी ग्राम कुरड़ी को पकड़ा,तो वहीं इंस्पेक्टर सुनील नागर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में एक वांछित अभियुक्त विशाल पुत्र कुंवरपाल निवासी थामना मजरा रणखंडी को साधारणपुर रोड किनारे से किया गिरफतार।जबकि थाना नानौता प्रभारी सचिन की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुंदर सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी कुलदीप पुत्र भिक्कन सिंह निवासी गांव चमनमाजरा को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सब इंस्पेक्टर विजयपाल सिंह ने भी मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ताई के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों बुद्धू पुत्र बुंदू निवासी ग्राम बेहडा संदलसिह एवम शौकिन पुत्र जाहिद निवासी सरदाहेडी को किया गिरफतार।जबकि थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतमके कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट के मुकद्दमे में फरार चल रहे एक बदमाश सलमान पुत्र पप्पू उर्फ शमशाद निवासी

धलापडा को नकुड के पास से किया गिरफतार।

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment